विशेष गाड़ियों का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! मध्य रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए गाड़ी सं.01171/01172 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है।
1) गाड़ी सं.01171/01172 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष:
गाड़ी सं.01171 मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड विशेष दिनांक 22/06/2024, शनिवार 00:20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01172 सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सीएसएमटी विशेष दिनांक 22/06/2024, शनिवार को 15:10 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:35 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 18 डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, कम्पोजिट (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, सामान्य - 06, एसएलआर – 02.
उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।