गाड़ी सं.22659/22660 कोचुवेली - योग नगरी ऋषिकेश - कोचुवेली एक्सप्रेस को रद्द करना
Cancellation of Train no. 22659 / 22660 Kochuveli - Yog Nagari Rishikesh - Kochuveli Express
उत्तर रेलवे ने दिनांक 27/06/2024 से 03/07/2024 तक रुड़की यार्ड में प्री एनआई और एनआई कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
1) दिनांक 28/06/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22659 कोचुवेली - योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रद्द कर दी गई है।
2) दिनांक 01/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22660 योग नगरी ऋषिकेश - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा रद्द कर दी गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।
Chief Public Relations Officer