गाड़ी सं.09057 / 09058 उधना जं. - मंगलुरु जं. - उधना जं. विशेष की अवधि बढ़ाना

Extension of periodicity of train no. 09057 / 09058 Udhna Jn. - Mangaluru Jn. - Udhna Jn. Special

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए संशोधित मानसून समय के साथ निम्नलिखित विशेष गाड़ी की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं

1) गाड़ी सं.09057 / 09058 उधना जं. - मंगलुरु जं. - उधना जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष:

गाड़ी सं.09057 उधना जं. - मंगलुरु जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष बुधवार और रविवार यानी 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 जुलाई, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 और 29 सितंबर और 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 अक्तूबर, 2024 को 20:00 बजे उधना जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:45 बजे मंगलुरु जं. पहुंचेगी।

गाड़ी सं.09058 मंगलुरु जं.-उधना जं. द्वि-साप्ताहिक विशेष गुरुवार और सोमवार यानी 04, 08 11, 15, 18, 22, 25 और 29 जुलाई, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 और 29 अगस्त, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 सितंबर और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 अक्तूबर, 2024 को 22:10 बजे मंगलुरु जं. से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:05 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी।

यह गाड़ी वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमली, मडगांव जं., काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरूडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 23 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, शयनयान - 15 डिब्बे, जनरल - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer