मानसून 2024 के दौरान गाड़ियों के समय में संशोधन
Revision in timings of Trains during Monsoon 2024
गाड़ी सं.12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस मत्स्यगंधा एक्सप्रेस (दैनिक) के मडगांव जं. स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
स्टेशन
मौजूदा समय
संशोधित समय
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस मत्स्यगंधा एक्सप्रेस (दैनिक)
मडगांव जं.
19:30 / 19:35
19:30 / 19:40
तत्काल प्रभाव से
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Chief Public Relations Officer