बुलेटिन नंबर 01 गाड़ियों को रद्द एवं मार्ग परिवर्तन करना

Bulletin No. 01 - Cancellation & Diversion of Trains

दिनांक 09/07/2024 को 14:35 बजे से कोंकण रेलवे के कारवार क्षेत्र के मडुरे-पेडणे सेक्शन किलोमीटर 386/6-7 के बीच पेडणे सुरंग में पानी का रिसाव हो गया था। इसलिए 22:13 बजे टीएफसी दिया गया। परंतु, दिनांक 10/07/2024 को 02:59 बजे पुनः पानी का रिसाव प्रारंभ हो गया साथ ही इसकी तीव्रता भी बढ़ गई, इसलिए निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द और मार्ग-परिवर्तन किया गया है।

गाड़ियों को रद्द करना:

  1. दिनांक 10/07/2024 को गाड़ी सं.22229 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द किया गया।

  2. दिनांक 10/07/2024 को गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया।

  3. दिनांक 10/07/2024 को गाड़ी सं.10103 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. मांडोवी एक्सप्रेस को रद्द किया गया।

  4. दिनांक 09/07/2024 को गाड़ी सं.12133 मुंबई सीएसएमटी - मंगलुरु जं. एक्सप्रेस को रद्द किया गया।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

दिनांक 09/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12618 ह.निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. मंगला एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पर यानी पनवेल - लोनावला - पुणे - मिरज - लोंडा - मडगांव के होकर चलाया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer