बुलेटिन संख्या 07 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 10/07/2024 के मडुरे - पेडणे सेक्शन के बीच पेडणे सुरंग में पानी का रिसाव होने संबंधी बुलेटिन संख्या 06 की निरंतरता में निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन :
1) दिनांक 10/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12483 कोचुवेली - अमृतसर जं. एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पर यानी पलक्कड़ जं. - इरोड जं. - जोलारपेट्टई - रेणिगुंटा - वाडी - सोलापुर जं. - पुणे जं. - लोनावला - पनवेल से होकर आगे अपने नियत मार्ग पर से चलाया जाएगा।
2) दिनांक 10/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 12617 एरणाकुलम - ह.निजामुद्दीन एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पर यानी पलक्कड़ जं. - इरोड जं. - जोलारपेट्टई - रेणिगुंटा - वाडी - सोलापुर जं. - पुणे जं. - लोनावला - पनवेल से होकर आगे अपने नियत मार्ग पर से चलाया जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।