बुलेटिन नंबर 07 - गाड़ियों की सेवा रद्द करना, मार्ग परिवर्तन एवं नियत स्टेशन से पूर्व सेवा समापन

Bulletin No. 07 - Cancellation, Diversion & Short Termination of trains

बुलेटिन नंबर 6 के निरंतरता में, कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र के दिवाणखवटी - विन्हेरे सेक्शन के बीच किलोमीटर 79/4-6 पर दिनांक 14/07/2024 को 16:48 बजे भूस्खलन हुआ है। इसके परिणामस्वरुप निम्नलिखित गाड़ियों की सेवा रद्द करना, मार्ग परिवर्तन एवं नियत स्टेशन से पूर्व सेवा समापन की गई है:

गाड़ियों को रद्द करना :

  1. दिनांक 15/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल "नेत्रावती" एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

  2. दिनांक 15/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12619 लोकमान्य तिलक (ट) मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

1) दिनांक 13/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 00847 हटिया - मडगांव "भारत गौरव" एफटीआर विशेष परिवर्तित मार्ग यानि पनवेल - कर्जत - लोनावला - पुणे - मिरज – लोंढा से होकर चलाई जाएगी।

2) दिनांक 14/07/2024 को गाड़ी सं.12617 एर्नाकुलम - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को कणकवली स्टेशन से वापीस लाकर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर यानि मडगांव - लोंढा - मिरज - पुणे - मनमाड से होकर चलाई जाएगी।

3) दिनांक 14/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस को थिविम स्टेशन से वापीस लाकर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर यानि मडगांव - लोंढा - मिरज - पुणे - मनमाड से होकर चलाई जाएगी।

4)दिनांक 14/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) "नेत्रावती" एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर यानि मडगांव - लोंढा - मिरज - पुणे - कर्जत - पनवेल से होकर चलाई जाएगी।

5) दिनांक 14/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12977 एर्नाकुलम जं.-अजमेर जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर यानि मडगांव - लोंढा - मिरज - पुणे - कर्जत - पनवेल मार्ग से चलाई जाएगी।

गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व रद्द करना :

  1. दिनांक 14/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व खेड पर समाप्त की जाएगी और खेड-दिवा स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है।

  2. दिनांक 14/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10104 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी "मंडोवी" एक्सप्रेस की सेवाअपने नियत स्टेशन से पूर्व चिपलून पर समाप्त की जाएगी और चिपलून - मुंबई सीएसएमटी स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer