सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - कारवार - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु के बीच विशेष गाड़ी का संचालन

Running of Special Train between Sir M Visvesvaraya Terminal Bengaluru - Karwar - Sir M Visvesvaraya Terminal Bengaluru

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए गाड़ी सं.06567/06568 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – कारवार – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं

गाड़ी सं.06567/06568 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – कारवार – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष:

गाड़ी सं.06567 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - कारवार एक्सप्रेस विशेष दिनांक 26/07/2024 शुक्रवार और 28/07/2024 रविवार को 00.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 16.00 बजे कारवार पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06568 कारवार - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष दिनांक 26/07/2024 शुक्रवार और 28/07/2024 रविवार को 23.30 बजे कारवार से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन 15.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी।

यह गाड़ी बनसवाड़ी, चिकबाणावर, कुणिगल, चन्नरायपट्टन, हासन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबक पुत्तूर, बंटवाल, सुरतकल, मुल्की, उडुपि, बारकुर, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड, बैंदूर, भटकल, मुरूडेश्वर, होन्नावर, कुमटा, गोकर्ण रोड और अंकोला स्टेशन पर रुकेगी।

संरचना: कुल 18 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 06 डिब्बे, सामान्य - 06 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

G R Karandikar
Chief Public Relations Officer