व्यापार भागीदारों के साथ बैठक

Trade Meet with Potential Trade Partners

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 23/07/2024 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मुंबई में रत्नागिरी और खेड़ कंटेनर रेल टर्मिनल (सीआरटी) के लिए मौजूदा और संभावित व्यापार भागीदारों के लिए एक व्यापार बैठक आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर लगभग 75 हितधारकों के साथ खेड़ और रत्नागिरी के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों तथा कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कॉनकॉर, महाप्रीत और प्रमुख शिपिंग लाइनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संतोष कुमार झा जी ने खेड़ और रत्नागिरी सीआरटी में सुचारू कंटेनर परिचालन के लिए किए गए बुनियादी संरचना के विकास, जैसे वेयरहाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं आदि के बारे में व्यापारियों को अवगत कराया। कोंकण रेलवे पर विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में चल रही बुनियादी संरचना विकास परियोजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी भी व्यापारियों के साथ साझा की गई। कॉनकॉर के मुख्य महाप्रबंधक श्री ए.के.सिंह जी ने खेड़ और रत्नागिरी के व्यापारियों को कॉनकॉर के नवीनतम विकास और इन क्षेत्रों में व्यापार के लिए रेल यातायात के लाभों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कॉनकॉर द्वारा रत्नागिरी के ग्राहकों के लिए दी जा रही मूल्यवर्धित सेवाओं और सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बात की और जो खेड़ के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराई जा सकती है।

बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों के लॉजिस्टिक्स के बदलते परिदृश्य के मद्देनजर कुछ प्रश्न थे, उनका समाधान कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कॉनकॉर और शिपिंग लाइनों के प्रतिनिधियों ने किया। यह कार्यक्रम बहुत ही सफलता रहा और खेड़ से कंटेनर संचालन को सुव्यवस्थित करने तथा रत्नागिरी में कंटेनर यातायात के विकास को और बढ़ावा देने की अपेक्षा के साथ सकारात्मक रूप से संपन्न हुआ।

G R Karandikar
Chief Public Relations Officer