गाड़ियों का नियत स्टेशन से पूर्व ठाणे और दादर स्टेशन पर सेवा समापन
मध्य रेलवे ने मुंबई सीएसएमटी पर प्लेटफॉर्म नंबर 10, 11, 12 और 13 को बढ़ाने का कार्य प्रारंभ करने के कारण ठाणे और दादर स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों को अपने नियत स्टेशन से पूर्व सेवा समाप्त करने को दिनांक 30/08/2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
1) गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं.-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 30/08/2024 तक अपने नियत स्टेशन से पूर्व ठाणे स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
2) गाड़ी सं.22120 मडगांव जं.-मुंबई सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 30/08/2024 तक अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
3) गाड़ी सं.12052 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 30/08/2024 तक अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।