गाड़ियों को रद्द एवं मार्ग परिवर्तन करना

Cancellation & Diversion of Trains

 

 

दिनांक 27/07/2024 को बुलेटिन -01 के निरंतरता में दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु डिवीजन में यडकुमारी - कडगरवल्ली स्टेशनों के बीच भूस्खलन हुआ है। इसके परिणामस्वरुप निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द और मार्ग परिवर्तन किया गया है:

गाड़ियों को रद्द करना:

1) दिनांक 27/07/2024 और 28/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16585 सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु - मुरुडेश्वर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

2) दिनांक 28/07/2024 और 29/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16586 मुरुडेश्वर- सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

3) दिनांक 28/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06567 सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु- कारवार एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

4) दिनांक 28/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06568 कारवार - सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु- एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

5) दिनांक 27/07/2024 और 28/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16595 केएसआर बेंगलुरु - कारवार एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

6) दिनांक 27/07/2024 और 28/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16596 कारवार-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

7) दिनांक 27/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16585 सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु - मुरुडेश्वर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

1) दिनांक 27/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16596 कारवार - केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस मौजूदा मार्ग कारवार,सुरतकल, सुब्रह्मण्य रोड, सकलेशपुर, हासन, केएसआर बेंगलुरु के बजाय परिवर्तित मार्ग पर यानि कारवार,सुरतकल, मंगलुरु जं., षोरणूर, पलक्कड़, पोदनूर, इरोड जं., सेलम जं. और जोलारपेट्टई ए से होकर चलाई जाएगी।

2) दिनांक 27/07/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16586 मुरुडेश्वर - सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस मौजूदा मार्ग सुब्रह्मण्य रोड, सकलेशपुर, हासन, मैसूरु, केएसआर बेंगलुरु के बजाय परिवर्तित मार्ग पर यानि मंगलुरु जं., षोरणूर, पलक्कड,पोदनूर, इरोड जं.,सेलम जं. और जोलारपेट्टई ए से होकर चलाई जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

G R Karandikar
Chief Public Relations Officer