प्रोजेक्ट्स
गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्लांट - मध्य प्रदेश
समीक्षा
मध्य प्रदेश के गाडरवारा में सुपर थर्मल पावर प्लांट (2X800 मेगावाट) के लिए रेल कनेक्टिविटी का काम जून 2014 में केआरसीएल को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी कॉन्ट्रैक्ट (पीएमसी) के तहत 312.39 करोड़ रुपये में सौंपा गया था। इस कार्य में 41.50 लाख घन मीटर की मिट्टी के काम और 32 पुलों के साथ 43 किलोमीटर का ट्रैक शामिल है। परियोजना की लागत 711 करोड़ रुपये है।