गाड़ी सं.17039/17040 सिकंदराबाद – वास्को-द-गामा - सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का प्रारंभ
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी सं.17039/17040 सिकंदराबाद – वास्को-द-गामा - सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी सं.17039/17040 सिकंदराबाद – वास्को-द-गामा - सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस:
गाड़ी सं.17039 सिकंदराबाद – वास्को-द-गामा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09/10/2024 से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 10:05 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:45 बजे वास्को-द- गामा पहुंचेगी।
गाड़ी सं.17040 वास्को-द-गामा - सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10/10/2024 से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को 09:00 बजे वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
यह गाड़ी काचीगुडा, शादनगर, जडचर्ला, महबूबनगर, गडवाल, कुर्नूलु सिटी, डोन, गुंटकल, बेल्लारी, होस्पेट, कोप्पल, गडग, एसएसएस हुब्बल्लि, धारवाड़, लोंडा, कैसल रॉक, कुलेम, सांवर्दे और मडगांव जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 21 एलएचबी डिब्बे – प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी - 02 डिब्बे, शयनयान - 07 डिब्बे, जनरल - 04 डिब्बे, जेनरेटर कार – 02.
उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया सेवाओं का लाभ उठाएं।