गाड़ी सं.12789/12790 काचिगुडा - मंगलुरु सेंट्रल - काचिगुडा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को कुंदापुरा से होकर मुरूडेश्वर तक बढ़ाना

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! रेल मंत्रालय ने गाड़ी सं.12789/12790 काचिगुडा - मंगलुरु सेंट्रल - काचिगुडा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को मुरूडेश्वर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नुसार है:-

मानसून समय-सारिणी (दिनांक 29/10/2024 तक काचीगुडा से और दिनांक 30/10/2024 तक मुरूडेश्वर से):

गाड़ी सं.12789/12790 काचीगुडा-मुरूडेश्वर-काचीगुडा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस:

गाड़ी सं.12789 काचीगुडा-मुरूडेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11/10/2024 से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 06:05 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करेगी औऱ अगले दिन 14:50 बजे मुरूडेश्वर पहुंचेगी।

गाड़ी सं.12790 मुरूडेश्वर-काचीगुडा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12/10/2024 से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 16:00 बजे मूरूडेश्वर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

गैर-मानसून समय-सारिणी (दिनांक 01/11/2024 तक काचीगुडा से और दिनांक 02/11/2024 तक मुरूडेश्वर से):

गाड़ी सं.12789/12790 काचीगुडा - मुरूडेश्वर - काचीगुडा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस:

गाड़ी सं.12789 काचीगुडा - मुरूडेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01/11/2024 से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 06:05 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:05 बजे मुरूडेश्वर पहुंचेगी।

गाड़ी सं.12790 मुरूडेश्वर - काचीगुडा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02/11/2024 से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 15:30 बजे मूरूडेश्वर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:40 बजे काचीगुडा पहुँचेगी। 

गाड़ी के बढ़ाए गए हिस्से के ठहराव सुरतकल, मुल्की, उडुपि, बारकुर, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर और भटकल हैं। 

संरचना: कुल 22 एलएचबी डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, जनरल - 02 डिब्बे, पेंट्री कार - 01, जेनरेटर कार – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें। 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया सेवाओं का लाभ उठाएँ। 

गिरीश करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी