गाड़ी सं.12620/12619 के पारंपरिक रेकों को बदलना

निम्नलिखित दैनिक गाड़ियों के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है। संशोधित एलएचबी रेकों की संरचना निम्नानुसार है:


 

गाड़ी संख्या

रेक संख्या

मौजूदा डिब्बों की संरचना

संशोधित डिब्बों की संरचना

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि

12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) मत्स्यगंधा एक्सप्रेस

04

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04

शयनयान - 11

जनरल- 04

एसएलआर - 02


 

कुल: 23 आईआरएस डिब्बे

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी - 02

शयनयान - 08

जनरल - 04

जेनरेटर कार - 01

एसएलआर - 01

 कुल : 22 एलएचबी डिब्बे


 

दिनांक 17/02/2025 से गाड़ी संख्या 12620 मंगलुरु सेंट्रल से 


 

12619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलुरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस

दिनांक 18/02/2025 से गाड़ी संख्या 12619 लोकमान्य तिलक (ट) से 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। 

गिरीश करंदीकर
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी