दक्षिण रेलवे पर कोच्चुवेली और नेमम स्टेशनों के नाम में परिवर्तन

दक्षिण रेलवे द्वारा कोच्चुवेली और नेमम स्टेशनों के नाम में परिवर्तन संबंधी अधिसूचना तत्काल प्रभाव से जारी की गई है। विवरण निम्नानुसार है:

क्र. सं.

मौजूदा रेलवे स्टेशन का नाम

परिवर्तित नाम

1

कोच्चुवेली

तिरुवनंतपुरम उत्तर

2

नेमम

तिरुवनंतपुरम दक्षिण

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। 

 

गिरीश करंदीकर
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी