गाड़ियों के डिब्बों में अस्थायी आधार पर वृद्धि

निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है: 


 

क्र.सं.

गाड़ी सं

मौजूदा कोच संरचना

बढ़ाए गए डिब्बों का विवरण 

संशोधित डिब्बों की संरचना 

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 

1

16595/16596 केएसआर बेंगलुरु - कारवार - केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस 

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित – 01

द्वतीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 

तृतीय श्रेणी श्रेणी वातानुकूलित -01 

शयनयान- 07 

सामान्य - 02 एसएलआर - 01 

जेनरेटर कार -01


 

कुल 14 एलएचबी डिब्बें

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -03 डिब्बें

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित – 01

द्वतीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -04 

शयनयान- 07 

सामान्य - 02 एसएलआर - 01 जेनरेटर कार -01


 

कुल 14 एलएचबी डिब्बें 

गाड़ी सं. 16595 एक्स. केएसआर बेंगलुरु 28/10/2024 से 30/10/2024 तक गाड़ी सं. 16596 एक्सप्रेस कारवार 29/10/2024 से 31/10/2024 तक

2

01595/01596 कारवार - मडगांव जं. - कारवार विशेष

गाड़ी सं. 01595 एक्सप्रेस कारवार 29/10/2024 से 31/10/2024 तक गाड़ी सं. 01596 एक्स. मडगांव जंक्शन 29/10/2024 से 31/10/2024 तक

उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं।                        

 

 

 

 

गिरीश करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी