गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बों में वृद्धि

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार है:


 

गाड़ी संख्या

अस्थायी आधार पर डिब्बे बढ़ानाकम करना

संशोधित संरचना

अस्थायी रूप से डिब्बों में वृद्धि की अवधि (जेसीओ)

20932 इंदौर - कोचुवेली एक्सप्रेस

1 सामान्य डिब्बे को कम करना तथा 1 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों को बढ़ाना


 


 

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी - 02

शयनयान - 06

सामान्य - 03

पेंट्री कार - 01

एसएलआर - 01

जेनरेटर कार - 01


 

कुल : 22 डिब्बे

दिनांक 19/11/2024 और 27/11/2024 को इंदौर से


 

20931 कोचुवेली - इंदौर एक्सप्रेस

दिनांक 22/11/2024 और 29/11/2024 को कोचुवेली से


 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। 

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी