शीतकालीन/क्रिसमस 2024 के दौरान विशेष गाड़ियों का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! शीतकालीन/क्रिसमस त्योहार - 2024 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है।
1) गाड़ी सं.01151/01152 मुंबई सीएसएमटी - करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष (दैनिक):
गाड़ी सं.01151 मुंबई सीएसएमटी - करमाली विशेष (दैनिक) दिनांक 20/12/2024 से 05/01/2025 तक प्रतिदिन 00.20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.30 बजे करमाली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01152 करमाली - मुंबई सीएसएमटी विशेष (दैनिक) दिनांक 20/12/2024 से 05/12/2025 तक प्रतिदिन 14.15 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.45 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।
कुल 22 डिब्बे: प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, कम्पोजिट (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित + द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 11 डिब्बे, शयनयान - 02 डिब्बे, जनरल - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02.
2) गाड़ी सं.01463/01464 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष (साप्ताहिक):
गाड़ी सं.01463 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेली विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 19/12/2024, 26/12/2024, 02/01/2025 और 09/01/ 2025, गुरुवार को 16:00 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:45 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01464 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 21/12/2024, 28/12/2024, 04/01/2025 और 11/01/2025 शनिवार को 16.20 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।
यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरूडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर (एच), कुंदापुरा, उडुपि, सुरतकल, मंगलुरु जं., कासरगोड, कण्णूर, कालीकट, तिरुर, षोरणूर जं., तृश्शूर, एरणाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिकरा, कायनकुलम और कोल्लम जं. स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 22 एलएचबी डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, शयनयान - 09 डिब्बे, जनरल - 03 डिब्बे, जेनरेटर कार - 01, एसएलआर – 01.
3) गाड़ी सं.01407 / 01408 पुणे जं. - करमाली - पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक):
गाड़ी सं.01407 पुणे जं. - करमाली विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 25/12/2024, 01/01/2025 और 08/01/2025 बुधवार को 05:10 बजे पुणे जं. से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:25 बजे करमाली पहुँचेगी।
गाड़ी सं.01408 करमाली - पुणे जं. विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 25/12/2024, 01/01/2025 और 08/01/2025 बुधवार को 22.00 बजे करमाली से प्रस्थान केरगी और अगले दिन 13:00 बजे पुणे जं. पहुँचेगी।
यह गाड़ी चिंचवड़, तलेगांव, लोणावला, कल्याण, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशन पर रुकेगी।
संरचना: कुल 17 डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 05 डिब्बे, जनरल - 06 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
उपर्युक्त सभी गाड़ी सं.01152 और 01408 के लिए बुकिंग दिनांक 14/12/2024 को सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।