कारवार-हरवाड़ा सेक्शन के बीच आरयूबी के निर्माण के लिए यातायात और पावर ब्लॉक का कार्य स्थगित
दिनांक 06/12/2024 को कारवार-हरवाड़ा सेक्शन में (आरएच गर्डर की लॉन्चिंग) के बीच किमी 512/210 पर बॉक्स पुशिंग तकनीक द्वारा रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के लिए नियोजित मेगा ब्लॉक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी