विलंब शुल्क नियम – नि:शुल्क समय व दरें

वैगनो से माल लदान / उतरन के लिए निशुल्क समय व विलंब शुल्क

विलंब शुल्क : वेगनों से माल लदान / उतरान के लिए निर्धारित निशुल्क समयसीमा के बाद अतिरिक्त समय के लिए विलंब शुल्क प्रभारित किया जाता है । विलंब शुल्क की गणना निर्धारित समयसीमा के  बाद प्रति वैगन प्रति घंटा या घंटे के भाग के अनुसार निर्धारित की जाती है ।

वैगनो से माल लदान / उतरान के लिए निशुल्क समयसीमा निम्नानुसार है ।

वैगन का प्रकारनिर्धारित निशुल्क समयसीमा (घंटो और मिनटो मे )
यंत्रीकृतमैन्युअल
     लदान    उतरानलदानउतरान
खुले वैगन
जैसे BOXN, BOX,  BOST, BOXNHA, BOXNHS इत्यादि
5:007:009:009:00
हौपर वैगन
जैसे BOBS, NBOBS, BOBR, NBOBR, BOBY, NBOBY इत्यादि
5:002:30लागू नहींलागू नहीं
फ्लॅट वैगन
जैसे BFR, BRH, BRN, BFK, BFKI, BFNS, CONCORD रेक इत्यादि.
6:00लागू नहीं8:008:00
बंद वैगन
जैसे BCN, BCNA, BCNHS, BCNAHS, BCX, BCXN इत्यादि
  लागू  नहीं         लागू नहीं5:00 (1 से 20 वैगन )5:00 (1 से 20 वैगन)
7:00 (21 से 30 वैगन)7:00 (21 से 30 वैगन)
9:00 (31 या उससे जादा वैगन)9:00 (31 या उससे जादा वैगन)
टँक वैगन (व्हाइट ऑइल )6:006:00 (29  वैगन तक )लागू नहींलागू नहीं
8:00 (30 या उससे जादा वैगन
टँक वैगन (ब्लाक ऑइल)7:007:00 (29  वैगन तक)लागू नहींलागू नहीं
9:00(30 या उससे जादा वैगन
मिलिटरी वैगन - के एमलागू नहींलागू नहीं4:004:00
के एम वैगन के अलावा मिलिटरी वैगन जैसे DBKM इत्यादि.लागू नहींलागू नहीं5:00 (20 वैगन तक)5:00 (20 वैगन तक)
लागू नहींलागू नहीं7:00(21 या उससे जादा वैगन7:00 ( 21 या उससे जादा वैगन
वस्तु का प्रकार
कंटेनर #3:003:00लागू नहींलागू नहीं
क्रेन द्वारा हैंडल किया जानेवाला पारेषण7:008:00लागू नहींलागू नहीं
पशुधनलागू नहींलागू नहीं4:004:00

टिप्पणी :पे लोडर द्वारा किया गया लदान यंत्रीकृत प्रकार का लदान होगा ।

# कंटेनर यातायात मे दोहरा कार्य (उतरान के बाद लदान) के लिए निर्धारित निशुल्क समयसीमा 5 घंटे होगी । तथापि कंटेनर स्लिंग क्रेन द्वारा हैंडल किए जाने पर लदान/उतरान के लिए निर्धारित समयसीमा सिंगल ऑपरेशन के लिए 6 घंटा और डबल ऑपरेशन के लिए 8 घंटा होगी ।

लदान /उतरान के लिए रखे गए वैगनो के पूरे समूह को विलंब शुल्क प्रभार के प्रयोजन हेतु एक इकाई के रूप मे माना जाएगा । अर्थात अगर समूह मे से एक वैगन भी निर्धारित निशुल्क समयसीमा के बाद लदान/उतरान के लिए बाकी हो तब भी विलंब शुल्क उस समूह के सभी वैगनो पर लागू होगा ।

विलंब शुल्क की दरे :

विलंब शुल्क दर निर्धारित समयसीमा के बाद, लदान / उतरान मे लिए गए अतिरिक्त समय के लिए प्रति 8-व्हीलर वैगन प्रति घंटा या घंटे के भाग के लिए रुपये 150/- होगा। विलंब शुल्क प्रभार निम्नानुसार श्रेणीबद्ध तरीके से लगाया जाएगा:-

स्टॉक के खाली समय से अधिक देर की अवधि

विलंब शुल्क की दर

6 घंटे तक

आधार दर (रु. 150 प्रति वैगन प्रति घंटा या उसका भाग)
6 घंटे से अधिक 12 घंटे तकआधार दर + 10%
12 घंटे से अधिक 24 घंटे तकआधार दर + 25%
24 घंटे से अधिक 48 घंटे तकआधार दर + 50%
48 घंटे से अधिक 72 घंटे तकआधार दर का दुगुना
72 घंटे से अधिकआधार दर का तीन गुना

(टिप्पणी : उपरोक्त दरे और निर्धारित समयसीमा समय समय पर परिवर्तन के अधीन है । अधिक जानकारी के लिए कृपया स्टेशन प्रबन्धक से संपर्क करे |)