कोंकण रेलवे के इंटरचेंज पॉइंट
अन्य क्षेत्रीय रेलवे के साथ कोंकण रेलवे के इंटरचेंज पॉइंट और कोंकण रेलवे पर दूरियां :-
कोंकण रेलवे निम्नलिखित स्टेशनों पर भारतीय रेलवे क्षेत्रों से मिलता है (इंटरचेंज पॉइंट) :
मध्य रेलवे - रोहा (ROHA)
दक्षिण पश्चिम रेलवे - मजोर्डा (MJO)
दक्षिण पश्चिम रेलवे - मडगांव (MAO)
दक्षिण रेलवे - ठोकुर (TOK)
इंटरचेंज पॉइंट्स के बीच प्रभार्य दूरी (पूर्व रोहा):
(सभी दूरियां KMs. में हैं)
इंटरचेंज पॉइंट कोचिंग फ्रेट
रोहा - मजोर्डा 608.72 652.21
रोहा - मडगांव 619.44 663.69
रोहा - ठोकुर 1033.82 1107.68
टिप्पणी: कोंकण रेलवे लाइन के निर्माण की लागत और रखरखाव की भारी लागत की वसूली के लिए। कोंकण रेलवे मार्ग पर दूरी कोचिंग (यात्रियों) यातायात के लिए 40% और माल यातायात के लिए 50% बढ़ा दी गई है।