गाड़ी सं.09412/09411 अहमदाबाद - थिविम - अहमदाबाद विशेष की अवधि बढ़ाना

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.09412/09411 अहमदाबाद - थिविम - अहमदाबाद द्वि-साप्ताहिक विशेष की सेवाओं को मौजूदा समय, ठहराव और संरचना के साथ बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

बारम्बारता

द्वि-साप्ताहिक

गाड़ी सं.09412 अहमदाबाद - थिविम द्वि-साप्ताहिक विशेष, अहमदाबाद से बुधवार और रविवार को प्रस्थान करेगी

गाड़ी सं.09411 थिविम - अहमदाबाद द्वि-साप्ताहिक विशेष थिविम से गुरुवार और सोमवार को प्रस्थान करेगी

बढ़ाए गए ट्रीप 

दिनांक 05/01/2025 और 08/01/2025 को गाड़ी सं.09412 अहमदाबाद से 

दिनांक 06/01/2025 और 09/01/2025 को गाड़ी सं.09411 थिविम से 

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी