गाड़ी सं.06597/06598 विशेष का ​​संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! पोंगल त्योहार 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है।

1) गाड़ी सं.06597/06598 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - कारवार - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष:

गाड़ी सं.06597 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - कारवार एक्सप्रेस विशेष दिनांक 10/01/2025, शुक्रवार को 13:00 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:10 बजे कारवार पहुँचेगी।

गाड़ी सं.06598 कारवार - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष दिनांक 11/01/2025, शनिवार को 12:00 बजे कारवार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुँचेगी।

यह गाड़ी कुणिगल, चन्नरायपट्टन, हासन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबाकपुत्तूर, बंटवाल, सुरतकल, मुल्की, उडुपि, बारकुर, कुंदापुरा, मुकाम्बिका रोड बैंदूर (एच), भटकल, मुरूर्डेश्वर, होन्नावर, कुमटा, गोकर्ण रोड और अंकोला स्टेशनों पर रुकेगी। 

संरचना: कुल 22 डिब्बे = तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 13 ड़िब्बे, शयनयान - 07 ड़िब्बे, जेनरेटर कार -02।

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

गिरीश करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी