महाकुंभ मेले के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए उडुपि और प्रयागराज जंक्शन के बीच निम्नलिखित विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी सं.01192/01191 उडुपि - टूण्डला जंक्शन - उडुपि महाकुंभ विशेष:
गाड़ी सं.01192 उडुपि - टूण्डला जंक्शन महाकुंभ विशेष दिनांक 17/02/2025 सोमवार को 12:30 बजे उडुपि से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन (बुधवार, 19/02/2025) 13:00 बजे टूण्डला जंक्शन पहुँचेगी।
गाड़ी सं.01191 टूण्डला जंक्शन - उडुपि महाकुंभ विशेष टूण्डला जंक्शन दिनांक 20/02/2025 गुरुवार को 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन (शनिवार, 22/02/2025) 18:10 बजे उडुपि पहुंचेगी।
यह गाड़ी बारकुर, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, भटकल, मुरूडेश्वर, कुमटा, गोकर्ण रोड, कारवार, मडगांव जंक्शन, रत्नागिरी, चिपलूण, रोहा, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 20 डिब्बे: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 05 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे, सामान्य - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।