राजधानी गाड़ियों के ड़िब्बों में स्थायी वृद्धि

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! निम्नलिखित राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियों में स्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

गाड़ी संख्या

मौजूदा संरचना

संशोधित ड़िब्बों की संख्या एवं प्रकार

संशोधित संरचना

से प्रभावी(जे.सी..)

12432/12431 . निज़ामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - .निज़ामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-01 ड़िब्बा,

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित- 05 डिब्बे, 

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 11 डिब्बे,

पेंट्री कार 01, जेनरेटर कार -02,

कुल - 20 एलएचबी डिब्बे

 

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-01 ड़िब्बा, और

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 11 डिब्बे

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-02 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित- 05 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 12 डिब्बे, पेंट्री कार 01, जेनरेटर कार -02, कुल - 22 एलएचबी डिब्बे

 

दिनांक 04/02/2025 से गाड़ी सं.12432 . निजामुद्दीन से 


 

दिनांक 06/02/2025 से गाड़ी सं.12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 

22414/22413 .निज़ामुद्दीन - मडगांव . निज़ामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस

दि.07/02/2025

से गाड़ी सं.22414 . निजामुद्दीन से 


 

दि.09/02/2025 से गाड़ी सं.22413 मडगांव से 

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी