कोंकण रेलवे पर रो-रो सेवाएं
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) द्वारा वर्ष 1999 में रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सेवाएं प्रारंभ कीं, जिससे ट्रकों की आवाजाही में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ। पिछले 25 वर्षों से कोलाड और सुरतकल स्टेशनों के बीच ये सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं और भविष्य में भी जारी रहेंगी। चूंकि रो-रो सेवाओं के विपणन और संचालन के लिए मैसर्स अंजना ट्रेड एंड एजेंसीज को आबंटित आउटसोर्सिंग अनुबंध दिनांक 14/02/2025 को समाप्त हो गया है, इसलिए ट्रक चालकों से अनुरोध है कि वे रो-रो सेवाओं के लिए ट्रकों की बुकिंग हेतु कोलाड और सुरतकल स्टेशनों पर स्थित बुकिंग कार्यालयों से संपर्क करें। ये सेवाएं पूरी तरह से कार्यान्वित रहेंगी और ट्रक चालकों को विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्प प्रदान करेंगी। रो-रो सेवाओं और दरों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.konkanrailway.com पर जाएं।