मुंबई डिवीजन में सीएसएमटी पर आइलैंड प्लेटफॉर्म 12 और 13 को बढ़ाने के लिए विशेष यातायात और पावर ब्लॉक

मध्य रेलवे - मुंबई डिवीजन द्वारा 24 डिब्बों को समायोजित करने के लिए मुंबई सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 को बढ़ाने के लिए विशेष यातायात और पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

1) दिनांक 27/02/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व ठाणे स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

2) दिनांक 27/02/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22120 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। 

3) दिनांक 27/02/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12052 मडगांव जंक्शन मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। 

4) दिनांक 28/02/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12052 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

5) दिनांक 28/02/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22120 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। 

6) दिनांक 28/02/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

7) दिनांक 01/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10104 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी मांडोवी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

8) दिनांक 01/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20111 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन कोंकणकन्या एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन के बाद पनवेल स्टेशन से 00:37 बजे प्रारंभ की जाएगी। 

9) दिनांक 01/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12052 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

10) दिनांक 01/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22120 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी तेजस एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

11) दिनांक 01/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

12) दिनांक 01/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 20112 मुंबई सीएसएमटी कोंकणकन्या एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। 

13) दिनांक 02/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

14) दिनांक 02/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22229 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

15) दिनांक 02/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं. 22119 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन तेजस एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। 

16) दिनांक 02/03/2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10103 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन मांडोवी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन के बाद पनवेल स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी। 

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी