ट्रेनों के डिब्बों में अस्थायी आधार पर वृद्धि

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित ट्रेनों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
 

क्र.

ट्रेन संख्या

संशोधित डिब्बों की संख्या एवं प्रकार

वृद्धि के बाद लोड 

यात्रा प्रारम्भ होने की तिथि (जे.सी..)

1

ट्रेन सं.16595/16596 क्रांतिवीरा संगोल्ली रायण्णा बेंगलुरु - कारवार - क्रांतिवीरा संगोल्ली रायण्णा बेंगलुरु 'पंचगंगा' एक्सप्रेस

शयनयान - 01 डिब्बा

15 एलएचबी डिब्बे

दिनांक 31/03/2025 से 13/04/2025 तक ट्रेन सं.16595 से क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना बेंगलुरु से 


 

दिनांक 01/04/2025 से 14/04/2025 तक ट्रेन सं.16596 से कारवार से 

2

ट्रेन सं.01595 / 01596 कारवार - मडगांव जंक्शन - कारवार विशेष


 

दिनांक 01/04/2025 से 14/04/2025 तक

ट्रेन सं.01595 से कारवार से


 

दिनांक 01/04/2025 से 14/04/2025 तक ट्रेन सं.01596 से मडगांव से 

उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठायें।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी