ग्रीष्म ऋतु - 2025 के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! ग्रीष्म ऋतु - 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे के साथ समन्वय में निम्नलिखित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

1) ट्रेन सं.01104 / 01103 मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जंक्शन साप्ताहिक विशेष:

ट्रेन सं.01104 मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक विशेष ट्रेन दिनांक 06/04/2025 से 04/05/2025 तक प्रत्येक रविवार को 16:30 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:25 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुँचेगी।

ट्रेन सं.01103 लोकमान्य तिलक (ट) - मडगांव जं. साप्ताहिक विशेष दिनांक 07/04/2025 से 05/05/2025 तक प्रत्येक सोमवार को 08:20 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:40 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।

यह ट्रेन करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड़, माणगांव, रोहा, पेन, पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 20 एलएचबी डिब्बे: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी - 02 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, जनरल - 04 डिब्बे, जेनरेटर कार -01, एसएलआर – 01.

उपर्युक्त ट्रेनों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

ट्रेन सं.01104 के लिए बुकिंग दिनांक 02/04/2025 को सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी