कोंकण रेलवे को पीएसयू 2025 में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

कोंकण रेलवे को प्रतिष्ठित **राष्ट्रीय पीएसयू उत्कृष्टता पुरस्कार 2025** से सम्मानित किया गया है, जिसमें निम्नलिखित श्रेणियों में मान्यता प्राप्त हुई:

  • वर्ष के सीईओ - एक विशेष सम्मान श्री संतोष कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / केआरसीएल को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया
  • अनुसंधान एवं नवाचार में सर्वश्रेष्ठ पीएसयू
  • सामान और सेवाओं की खरीद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
  • प्रशिक्षण एवं विकास में सर्वश्रेष्ठ पीएसयू

यह पुरस्कार 10 जुलाई 2025 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए, जो सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों के उत्कृष्ट योगदान का उत्सव था।

ये पुरस्कार कोंकण रेलवे के नए विचारों, सुचारु संचालन और भविष्य के लिए कौशल निर्माण के प्रति सतत प्रयासों को उजागर करते हैं।

कोंकण रेलवे नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्र की प्रगति में लगातार योगदान देता रहेगा। हर उपलब्धि के साथ, केआरसीएल ईमानदारी, कार्यकुशलता और दीर्घकालिक विकास पर केंद्रित सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।

 

Sunil B Narkar
Chief Public Relations Officer