गाड़ियों के डिब्बों को स्थायी आधार पर बढ़ाना

 

निम्नलिखित गाड़ियों में स्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्ननुसार है:

गाड़ी संख्या

मौजूदा डिब्बे की संरचना

संशोधित डिब्बे की संरचना

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 

12223 / 12224 लोकमान्य तिलक () - एरणाकुलम जंक्शन - लोकमान्य तिलक) "दुरंतो" एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा 

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 06, शयनयान-06 डिब्बे पेंट्री कार - 01

जनरेटर कार - 02

कुल: 20 एलएचबी डिब्बे


 

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा 

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित – 07, शयनयान-08 डिब्बे पेंट्री कार - 01

जनरेटर कार - 02

कुल: 20 एलएचबी डिब्बे


 

दिनांक 14/06/2025 से गाड़ी सं.12223 से

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 


 

दिनांक 15/06/2025 से गाड़ी संख्या 12224 से

एरणाकुलम जंक्शन से 

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

जी आर करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी