कुणिगल स्टेशन पर गाड़ी सं.16595/16596 पंचगंगा एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव जारी रखना
यात्रियों के लिए खुश खबर!! गाड़ी सं.16595/16596 क्रांतिवीर संगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन - कारवार-क्रांतिवीर संगोल्लि रायन्ना बेंगलुरु स्टेशन 'पंचगंगा' एक्सप्रेस (दैनिक) को प्रयोगात्मक आधार पर दिनांक 01/07/2025 से 31/12/2025 तक छह माह की अवधि के लिए मौजूदा समय के अनुसार अस्थायी ठहराव जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त गाड़ी के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी