कोंकण रेलवे कॉफी टेबल बुक का विमोचन

कोंकण रेलवे, कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सन्तोष कुमार झा, निदेशक (परिचालन एवं वाणिज्य) श्री सुनील गुप्ता तथा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री गिरीश आर. करंदीकर की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक एवं फिल्म निर्माता श्री सचिन पिलगांवकर के कर-कमलों से कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कोंकण रेलवे के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

यह कॉफी टेबल बुक प्रतिष्ठित कोंकण रेलवे को समर्पित एक दर्शनीय प्रस्तुति है, जिसमें अभूतपूर्व अभियांत्रिक उपलब्धियों, मनोहारी प्राकृतिक सौंदर्य और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन को प्रभावशाली रूप से चित्रों और विवरणों के माध्यम से दर्शाया गया। शानदार फोटोग्राफ और चित्त आकर्षक वर्णन के माध्यम से पश्चिम तट की जीवन-रेखा बनने का इतिहास दर्शाया गया है। यह पुस्तक कोंकण रेलवे की एक अग्रणी बुनियादी संरचना इकाई के रूप में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाती है, जो देशभर में विभिन्न प्रतिष्ठित परियोजनाओं के सफल निष्पादन के माध्यम से न केवल अपनी तकनीकी दक्षता, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय और निरंतर बढ़ती भूमिका को भी प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करती है।

जी आर करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी