कोंकण रेलवे ने मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 21 जून, 2025 को अत्यंत उत्साह के साथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य हेतु योग” की थीम को अपनाते हुए राष्ट्रव्यापी उत्सव में सक्रिय सहभागिता की।
कोंकण रेल विहार, नेरुल में श्री अम्बिका योग कुटीर के सहयोग से एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साह एवं एकजुटता के साथ भाग लिया। इस सत्र के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से समग्र कल्याण हेतु दैनिक जीवन में योग को अपनाने के महत्व को रेखांकित किया गया। इस पर कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सन्तोष कुमार झा द्वारा मार्गदर्शन किया गया।
इसी प्रकार के आयोजन रत्नागिरी एवं कारवार क्षेत्रों में भी किए गए, जहाँ कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर सामूहिक स्वास्थ्य एवं एकता की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
'योग संगम' पहल में शानदार सहभागिता करते हुए कोंकण रेलवे ने अपने कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य, जागरूकता एवं समग्र कल्याण को प्रोत्साहित करने के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को पुनः एक बार दर्शाया। इस आयोजन के माध्यम से कोंकण रेलवे द्वारा सभी को इस वैश्विक अभियान का हिस्सा बनने एवं योग के लाभों का अनुभव करने के लिए प्रेरित किया गया।