बुलेटिन - 02 मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण/पुनर्निर्धारण

मुंबई क्षेत्र में दिनांक 19.08.2025 को भारी बारिश और जलभराव के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का पुनर्निर्धारण/रद्दीकरण किया गया है:

गाड़ियों को पुनर्निर्धारित करना:

1) दिनांक 19.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलुरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस 21:00 बजे पुनर्निर्धारित की गई है।

2) दिनांक 19.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22113 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम नार्थ एक्सप्रेस 22:00 बजे पुनर्निर्धारित की गई है।

3) दिनांक 19.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12223 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - एरणाकुलम जंक्शन एक्सप्रेस 23.00 बजे पुनर्निर्धारित की गई है।

रद्द गाड़ियां:

1) दिनांक 19.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12133 मुंबई सीएसएमटी - मंगलुरु जंक्शन एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।

2) दिनांक 20.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।

सुनील बी. नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी