हिंदी प्रचार हेतु कोंकण रेलवे ने किया समझौता ज्ञापन
दिनांक 04 नवम्बर 2025 को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कारवार क्षेत्र के राजभाषा विभाग तथा ज्ञान प्रबोधिनी मंडल संचालित श्री मल्लिकार्जुन एवं श्री चेतन मंजु देसाई महाविद्यालय, काणकोण, गोवा के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह कार्यक्रम अधिकारी विश्रामगृह, कारवार के सभाकक्ष में प्रातः 10:00 बजे श्री सन्तोष कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री चेतन मंजु देसाई, अध्यक्ष, ज्ञान प्रबोधिनी मंडल, डॉ. रूपा चारी, विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग), श्रीमती आशा शेट्टी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (कोंकण रेलवे), श्री सदानंद चितले, सहायक उप महाप्रबंधक (राजभाषा) सहित कोंकण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस MoU के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण, कार्यशालाओं एवं शैक्षणिक सहयोग के क्षेत्र में संयुक्त गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।