कोंकण रेलवे पर 57 टन क्षमता की दूसरी उन्नत रो-रो रेक का परिचालन प्रारंभ
कोंकण रेलवे द्वारा संचालित रोल-ऑन रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा ट्रकों के किफायती रेल परिवहन के माध्यम से कोंकण मार्ग पर माल ढुलाई व्यवस्था को लगातार अधिक सुदृढ़ बना रही है।
05 नवंबर, 2025 को 57 टन तक भार वहन करने की क्षमता वाली रो-रो वैगनों से युक्त पहली रेक का परिचालन किया गया था। इसी उन्नत क्षमता की दूसरी रेक का संचालन 03 दिसंबर, 2025 से प्रारंभ किया गया है।
प्रत्येक रेक में निम्नलिखित वैगन सम्मिलित हैं:
- 57 मीट्रिक टन तक भार वहन करने में सक्षम 15 बीआरएन वैगन
- 50 मीट्रिक टन तक भार वहन करने में सक्षम 35 बॉक्सएन वैगन
दिशा-निर्देश:
- बीआरएन वैगनों के लिए अधिकतम भार सीमा: 57 मीट्रिक टन, बॉक्सएन (BOXN) वैगनों के लिए: 50 मीट्रिक टन निर्धारित की गई है।
- उन्नत भार क्षमता केवल इन्हीं निर्दिष्ट रेकों पर ही लागू होगी।
- अन्य सभी रेकों के लिए अधिकतम भार सीमा पूर्ववत 50 मीट्रिक टन ही रहेगी।
- अधिभार (50 से 57 मीट्रिक टन तक) पर ₹800/- प्रति मीट्रिक टन की दर से तथा उस पर लागू जीएसटी के अनुसार शुल्क देय होगा।
बढ़ी हुई भार क्षमता से कोंकण रेलवे नेटवर्क पर लौह एवं इस्पात, संगमरमर, टाइल्स, निर्माण सामग्री तथा अन्य भारी माल का परिवहन करने वाले परिवहनकर्ताओं एवं उद्योगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा।
बुकिंग एवं परिचालन संबंधी सहायता के लिए ट्रक परिचालक निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- कोलाड: 9004476090
- सुरतकल: 9686656159
पश्चिमी तट कॉरिडोर पर नवीन एवं प्रभावी माल परिवहन समाधानों के माध्यम से व्यापार एवं उद्योग को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए कोंकण रेलवे प्रतिबद्ध है।