गाड़ी सं.06159 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – हज़रत निज़ामुद्दीन वन-वे विशेष गाड़ी का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के उद्देश्य से गाड़ी सं.06159 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – हज़रत निज़ामुद्दीन वन-वे विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
1) गाड़ी सं.06159 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – हज़रत निज़ामुद्दीन वन-वे विशेष:
गाड़ी संख्या 06159 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:00 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुँचेगी।
यह गाड़ी कोल्लम जं., कायंकुलम, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनास्सेरी, कोट्टायम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, तृश्शूर, षोराणूर जं., तिरूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरु जं., उडुपि, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कारवार, मडगांव जं., थिविम, रत्नागिरी, चिपलूण, रोहा, पनवेल, वसई रोड, उधना जं., वडोदरा जं., रतलाम जं., कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर रूकेगी।
संरचना:
कुल 21 एलएचबी डिब्बे –
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित (फर्स्ट एसी) – 01 डिब्बा,द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (2 टियर एसी) – 05 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3 टियर एसी) – 12 डिब्बे, पैंट्री कार – 01,
जनरेटर कार – 02.
उपरोक्त गाड़ी के ठहराव एवं समय-सारिणी की जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाएँ।
कोंकण रेलवे की नवीनतम जानकारियों के लिए केआर मिरर ऐप डाउनलोड करें:
प्ले स्टोर: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.konkanrailway.krclapp&hl=en_IN
ऐप स्टोर: https://apps.apple.com/in/app/kr-mirror/id6752926193
यात्रीगण कृपया इस सेवा का लाभ उठाएँ।