गाड़ी सं.08241 / 08242 बिलासपुर–मडगांव जं.–बिलासपुर एक्सप्रेस विशेष का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समन्वय से निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
1) गाड़ी सं.08241 / 08242 बिलासपुर–मडगांव जं.–बिलासपुर एक्सप्रेस विशेष:
गाड़ी सं.08241 बिलासपुर–मडगांव जं. एक्सप्रेस विशेष प्रत्येक शनिवार को 20 एवं 27 दिसंबर, 2025 तथा 03 एवं 10 जनवरी, 2026 को बिलासपुर से 14:45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02:15 बजे मडगांव जं. पहुँचेगी।
गाड़ी सं.08242 मडगांव जं.–बिलासपुर एक्सप्रेस विशेष प्रत्येक सोमवार को 22 एवं 29 दिसंबर, 2025 तथा 05 एवं 12 जनवरी, 2026 को मडगांव जं. से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:00 बजे बिलासपुर पहुँचेगी।
गाड़ी सं.08241 का ठहराव भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम एवं करमाली स्टेशनों पर होगा।
गाड़ी सं.08242 उपरोक्त सभी स्टेशनों के अतिरिक्त इगतपुरी स्टेशन पर भी ठहराव लेगी।
संरचना: कुल 18 एलएचबी डिब्बे — द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित: 01 डिब्बा , तृतीय श्रेणी वातानुकूलित: 08 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकोनॉमी: 02 डिब्बे, स्लीपर: 02 को डिब्बे, जनरल: 03 डिब्बे, एसएलआर/डी: 01, जनरेटर कार: 01.
गाड़ी सं.08242 के लिए बुकिंग 14/12/2025 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS), इंटरनेट तथा IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव एवं समय-सारणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inदेखें।
कोंकण रेलवे की नवीनतम जानकारी के लिए KR Mirror App डाउनलोड करें:
Play Store: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.konkanrailway.krclapp&hl=en_IN
App Store: https://apps.apple.com/in/app/kr-mirror/id6752926193
यात्रीगण कृपया इस सेवा का लाभ उठाएं।