मध्य रेलवे के दिवा–पनवेल सेक्शन के तलोजे पांचनंद में प्री-एनआई एवं एनआई ब्लॉक के कारण गाड़ियों का विनियमन
मध्य रेलवे द्वारा मुंबई मंडल के दिवा–पनवेल सेक्शन में तलोजे पांचनंद स्टेशन पर दो नए क्रॉसओवरों के कमीशनिंग कार्य हेतु दिनांक 10/12/2025 से 15/12/2025 तक प्री-एनआई एवं एनआई ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी:
- दिनांक 11.12.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20112 मडगांव जं.–मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
- दिनांक 11.12.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22114 तिरुवनंतपुरम नॉर्थ–लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की सेवा 60 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
- दिनांक 11.12.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं.–मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा 50 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
- दिनांक 14.12.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20112 मडगांव जं.–मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा 60 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
- दिनांक 15.12.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10103 मुंबई सीएसएमटी–मडगांव जं. एक्सप्रेस की सेवा 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त को नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।
कोंकण रेलवे की नवीनतम जानकारियों के लिए केआर मिरर ऐप डाउनलोड करें:
प्ले स्टोर:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.konkanrailway.krclapp&hl=en_IN
ऐप स्टोर: https://apps.apple.com/in/app/kr-mirror/id6752926193