कोंकण रेलवे और एनडीआरएफ द्वारा गंगावली नदी पर आयोजित आपदा प्रबंधन संयुक्त मॉक अभ्यास

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के समन्वय में गंगावली नदी पर आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों के लिए संयुक्त मॉक अभ्यास का सफल आयोजन किया। यह अभ्यास गोकर्ण रोड – अंकोला सेक्शन के शिरूर गांव में स्थित नदी पुल संख्या 1504 पर संपन्न हुआ।

यह अभ्यास आपातकालीन परिस्थितियों में नदी क्षेत्र एवं पुल परिसर में राहत कार्यों की तैयारी का मूल्यांकन करने, विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने तथा आपदा प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन करने हेतु तैयार किया गया था। अभ्यास के दौरान निम्नलिखित बचाव स्थितियां शामिल थे:-

  • पानी में डूब रहे व्यक्तियों का बचाव।

● गहरे पानी में गोताखोरों की सहायता से अंडरवाटर रेस्क्यू ऑपरेशन।

● पानी से व्यक्ति को नीचे से ऊपर सीधा उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना।

● बचाव किए गए व्यक्तियों को स्थल पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करना।

● फायर ब्रिगेड द्वारा पुल पर फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना।

कोंकण रेलवे की टीमों ने सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन राफ्ट का उपयोग करते हुए बचाव अभियान का प्रदर्शन भी किया, जिसमें पानी में डूब रहे व्यक्तियों को बाहर निकालना और पुल पर वर्टिकल लिफ्टिंग ऑपरेशन भी शामिल था।

मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबंधन सेल, तालुका चिकित्सा टीम, राज्य पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मियों तथा ग्राम पंचायत प्रशासन सहित विभिन्न स्थानीय एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे आपातकालीन प्रतिक्रिया और प्रबंधन की प्रक्रिया अधिक समन्वित और प्रभावी बन सकी।

सुनील बी नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी