कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने प्रमुख स्टेशनों पर पायलट 5G कनेक्टिविटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट सेवाओं के लिए ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीसीएसएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में तेजी से उभर रही है तथा क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, एंटरप्राइज़ सॉल्यूशंस और अत्याधुनिक 5G तकनीकों में उल्लेखनीय विशेषज्ञता रखती है। इस समझौते का उद्देश्य मडगांव, रत्नागिरी और उडुपि रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं का कार्यान्वयन और कार्य-निष्पादन करना है। इस संयुक्त पहल की औपचारिक शुरुआत के रूप में 18 नवंबर, 2025 को नवी मुंबई में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस सहयोग के तहत, ब्लू क्लाउड चयनित स्टेशनों पर फेज्ड प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) कार्यक्रम के माध्यम से अपने डिजिटल उत्पादों और 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेवाओं को प्रदर्शित करेगी। पीओसी के एक भाग के रूप में 5G एफडब्ल्यूए सेवाओं के साथ स्टेशन परिसर और गाड़ी में उपलब्ध कराए जाने वाले एन्टरटेनमेंट सोल्युशन लागू किए जाएंगे तथा उनका प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही इन्हें कोंकण रेलवे द्वारा मूल्यांकन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा, यह पहल यात्रियों के लिए उपलब्ध डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ यात्रा के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी, रियल-टाइम जानकारी और उच्च गुणवत्ता वाले इन्टरटेनमेंट की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
इसके माध्यम से कोंकण रेलवे और ब्लू क्लाउड दोनों को रेलवे परिसर में अत्याधुनिक डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने की परिचालन व्यवहार्यता, यात्रियों के सहभागिता स्तर तथा दीर्घकालिक आर्थिक लाभों का मूल्यांकन करने में सक्षम बनाया जाएगा। पीओसी सेवा प्रदाय मॉडल को परिष्कृत करने, दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में नेटवर्क परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने तथा कोंकण रेलवे के अतिरिक्त स्थानों पर व्यापक स्तर पर लागू किए जाने वाले विस्तारयोग्य मॉडल विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में भी कार्य करेगा।
पीओसी कार्य के सफल समापन के उपरांत कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड और ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड राजस्व-साझेदारी मॉडल के तहत संयुक्त रूप से कार्य करेंगे, ताकि इन सेवाओं को बढ़ाया जा सके और उन्हें रेलवे नेटवर्क पर व्यापक रूप से वाणिज्यिक रूप में लागू किया जा सके। यह साझेदारी यात्री कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने, परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण करने तथा पूरे कोंकण रेलवे कॉरिडोर में उन्नत डिजिटल अनुभव उपलब्ध कराने के साझा संकल्प को दर्शाती है।
इस अवसर पर श्री संतोष कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि:
“ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ यह साझेदारी हमारे यात्रियों को विश्व-स्तरीय सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। प्रमुख स्टेशनों पर नवोन्मेषी 5G कनेक्टिविटी और डिजिटल एटरटेनमेंट सोल्युशन को एकीकृत करके हम कोंकण रेलवे कॉरिडोर के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि भारतीय रेल सेक्टर में तकनीकी उन्नति का एक नया मानक भी स्थापित करेगा।”
कोंकण रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण करने और पूरे रेल नेटवर्क में अत्याधुनिक तकनीक लागू करने के अपने संकल्प पर दृढ़ है, ताकि राष्ट्र की डिजिटल उन्नति और गतिशील लक्ष्यों को सुदृढ़ सहयोग प्रदान किया जा सके।