मडगांव रेलवे स्टेशन पर महिला टीटीई विश्राम कक्ष और कर्मचारी विश्राम गृह का उद्घाटन

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री सन्तोष कुमार झा जी ने मडगांव रेलवे स्टेशन पर दो नई सुविधाओं — महिला ट्रैवेलिंग टिकट एग्ज़ामिनर (टीटीई) हेतु विश्राम कक्ष और कर्मचारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, कारवार, श्रीमती आशा शेट्टी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, यह पहल फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए सुरक्षित, लैंगिक समानता आधारित एवं सहायक सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोंकण रेलवे की प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाती है।

महिला टीटीई विश्राम कक्ष ड्यूटी ब्रेक और आउट-स्टेशन हॉल्ट के दौरान महिला टीटीई के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित स्थान प्रदान करता है। यह उनकी कार्यगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और समग्र कर्मचारी कल्याण को बढ़ाने में सहायक है।

कर्मचारी विश्राम गृह में आठ बेड उपलब्ध हैं, ऑन ड्यूटी विजिट या कार्यालयीन कार्य के दौरान कर्मचारियों के लिए हॉल्ट की सुविधा प्रदान की गई हैं, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय आरामदायक और सुरक्षित महसूस कर सकें। यह सुविधा कर्मचारी कल्याण और परिचालन दक्षता के प्रति कोंकण रेलवे की प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत करती है।

इन पहलों के माध्यम से कर्मचारी सुविधाओं के उन्नयन और सकारात्मक कार्य वातावरण के निर्माण की दिशा में कोंकण रेलवे के निरंतर और प्रतिबद्ध प्रयासों की पुनः पुष्टि की जा सकती है। मडगांव में स्थापित दोनों सुविधाओं से कर्मचारियों को अपने कर्तव्य अधिक दक्षता, सुविधा और सहजता के साथ निभाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलने की अपेक्षा है।

कोंकण रेलवे द्वारा इस तरह की लैंगिक समानता आधारित और कर्मचारी-केंद्रित सुविधाओं के माध्यम से कार्यस्थल बुनियादी संरचना को मजबूत करने और अपने कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोपरि रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी जा रही है।

सुनील बी नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी