गाड़ी सं.07311/07312 वास्को-द-गामा - मुजफ्फरपुर – वास्को-द-गामा साप्ताहिक विशेष के कन्वेंशन रेक का एलएचबी रेक में परिवर्तन

गाड़ी सं.07311/07312 वास्को-द-गामा - मुजफ्फरपुर - वास्को-द-गामा साप्ताहिक विशेष के कन्वेंशन रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

गाड़ी संख्या

मौजूदा डिब्बों की संरचना

संशोधित डिब्बों की संरचना

(जेसीओ)दिनांक से प्रभावी

07311/07312  वास्को-द-गामा - मुजफ्फरपुर -  वास्को-द-गामा साप्ताहिक विशेष

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03

शयनयान - 10

सामान्य - 03

एसएलआर - 02

 

 

 

कुल : 21 आईसीएफ डिब्बे

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 03

शयनयान - 09

सामान्य - 03

जेनरेटर कार- 01

एसएलआर - 01

 

 

 

कुल : 20 एलएचबी  डिब्बे

दिनांक 22/09/2025 से 

गाड़ी सं.07311  वास्को-द-गामा से

 

दिनांक 25/09/2025 से गाड़ी सं.07312 से मुजफ्फरपुर से 

 

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाए।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठायें।

सुनिल बी. नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी