विशेष अभियान 5.0: स्वच्छता और स्थिरता की दिशा में कोंकण रेलवे की सशक्त पहल

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारतीय रेलवे द्वारा संचालित स्वच्छता, स्थिरता एवं सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप, विशेष अभियान 5.0 तथा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ का सक्रिय रूप से अनुपालन कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में नवोन्मेषी पहलों के माध्यम से कोंकण रेलवे पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और जन-जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सतत रूप से सशक्त बना रही है।

कोंकण रेल विहार, नेरुल में कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सन्तोष कुमार झा जी,  केआरडब्ल्यूसी एवं एसएसए की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा झा, निदेशकों, अन्य अधिकारियों तथा केआरडब्ल्यूसी एवं एसएसए के सदस्यों के साथ प्रभात फेरी, श्रमदान और वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इसी प्रकार रत्नागिरी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के साथ कार्यकारी निदेशक (व्यवसाय एवं परिचालन), मुख्य कार्मिक अधिकारी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (रत्नागिरी) तथा अन्य अधिकारियों ने पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी की।

विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत कोंकण रेलवे ने “कचरे से उपयोगी वस्तु” जैसी अभिनव पहलें शुरू कीं। इसके तहत थिवीम स्टेशन पर 100 मि.मी. जी.आई. पाइप से निर्मित एक पशु-रोधक अवरोध (कैटल गार्ड) तैयार किया गया तथा रत्नागिरी स्टेशन पर एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने हेतु कागज़ की थैलियों का वितरण किया गया। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 317B, एम.ई.एस. कॉलेज और आई.पी.एच.बी. गोवा के सहयोग से मडगांव एवं करमाली स्टेशनों पर “यूएनएसडी # 3” — स्वास्थ्य एवं कल्याण के अंतर्गत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक और रैलियों का आयोजन किया गया।

‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत कोंकण रेलवे ने रत्नागिरी एवं कारवार क्षेत्र सहित बेलापुर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में भी स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया। अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छता शपथ’ लेकर स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इसी क्रम में रत्नागिरी स्वास्थ्य इकाई द्वारा “सफाई मित्र – सुरक्षा शिविर”, टीकाकरण अभियान, प्रसवपूर्व जांच एवं परामर्श सत्र जैसी कई स्वास्थ्य संवर्द्धन गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।

स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने हेतु कई सामुदायिक एवं स्टेशन स्तर पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए। गाड़ी सं.10103 के पैंट्री की स्वच्छता जांच की गई, जिससे स्वच्छता, संरक्षा और यात्रियों के अनुभव में सुधार सुनिश्चित हुआ। चिपलूण और वेर्णा स्टेशनों पर आयोजित ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संत सोहीरोबानाथ अंबिये कॉलेज, पेडणे तथा कोंकण रेल अकादमी, मडगांव द्वारा भी प्रशिक्षुओं में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने हेतु अतिरिक्त स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए। एनआईटी गोवा के सहयोग से बाल्ली स्टेशन पर तथा श्रीमती रुक्मिणी शेट्टी मेमोरियल गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज एवं पीजी स्टडी सेंटर, बारकुर के विद्यार्थियों द्वारा भी अतिरिक्त स्वच्छता अभियान चलाए गए, जिससे सामुदायिक भागीदारी को और अधिक सुदृढ़ करते हुए पर्यावरण संरक्षण की निरंतरता बनाए रखने में बढ़ावा मिला।

रत्नागिरी क्षेत्र में विभिन्न अवसरों पर ‘अमृत संवाद’ सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, रत्नागिरी एवं अन्य अधिकारियों ने यात्रियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों के साथ संवाद स्थापित किया। इन सत्रों में स्टेशन उन्नयन, स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई, जिससे जनसहभागिता को प्रोत्साहन मिला और प्रगति की दिशा में सामूहिक प्रयास सशक्त हुए।

इन बहुआयामी पहलों के माध्यम से कोंकण रेलवे स्वच्छ भारत अभियान की भावना को निरंतर सशक्त बना रहा है। नवाचार, स्थिरता और जनसहभागिता को अपने कार्यों में समाहित करते हुए यह एक स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दे रहा है, जो राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

सुनिल बी. नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी