गाड़ी सं.18048 वास्को-द-गामा - शालीमार एक्सप्रेस का पुनर्निर्धारण
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा अधिसूचित, चक्रवात मोन्था के कारण निम्नलिखित गाड़ी का समय पुनर्निर्धारित किया गया है। गाड़ी सं.18048 वास्को-द-गामा - शालीमार एक्सप्रेस, जो 28/10/2025 को शुरू होगी, अब वास्को दा गामा से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी (निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 6:30 बजे)। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे ध्यान में रखें। असुविधा के लिए खेद है। सुनील बी. नारकर (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी