कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) के साथ बुनियादी संरचना परियोजनाओं के संयुक्त क्रियान्वयन हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, सीबीडी बेलापुर, नवी मुंबई में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता ज्ञापन श्री दिनेश कुमार थोप्पिल, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं)/कोंकण रेलवे तथा श्री संतोष राय, संचालन निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी/एचसीसी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर श्री सन्तोष कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,कोंकण रेलवे तथा श्री अर्जुन धवन, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/एचसीसी की उपस्थिति रही। दोनों संस्थानों के निदेशकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत कोंकण रेलवे और एचसीसी भारत एवं विदेश में बुनियादी संरचना परियोजनाओं को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने और निष्पादित करने के लिए अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करेंगे। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड जटिल रेलवे एवं बुनियादी संरचना परियोजनाओं के निष्पादन में सिद्ध अनुभव रखता है, जिसमें कोंकण रेलवे लाइन, चिनाब पुल तथा अंजी-खड्ड पुल जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही कोंकण रेलवे के पास मजबूत अनुसंधान एवं विकास, इंजीनियरिंग क्षमताएं तथा संचालन एवं रख-रखाव परियोजनाओं में समृद्ध अनुभव है। हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी), जो भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है, परिवहन, ऊर्जा और शहरी विकास क्षेत्रों में बड़े पैमाने की बुनियादी संरचना और संचालन एवं रख-रखाव परियोजनाओं को पूरा करने में दशकों का अनुभव रखती है। दोनों संस्थानों को पूर्ण विश्वास है कि यह सहयोग भारत एवं विदेश में नवोन्मेषी, उच्च-मूल्य और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।