दिवाली त्योहार - 2025 के दौरान विशेष गाड़ियों का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दिवाली त्योहार 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

1) गाड़ी सं.01004 / 01003 मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मडगांव जंक्शन साप्ताहिक विशेष:

गाड़ी सं.01004 मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष (दैनिक) प्रत्येक रविवार, अर्थात् दिनांक 05/10/2025, 12/10/2025 और 19/10/2025 को 16:30 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

गाड़ी सं.01003 लोकमान्य तिलक (ट) – मडगांव जं. साप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार अर्थात् दिनांक 06/10/2025, 13/10/2025 और 20/10/2025 को 08:20 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:40 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।

यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलूण, खेड़, माणगांव, रोहा, पेण, पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 20 एलएचबी डिब्बे= द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी - 02 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, जेनरेटर कार - 01, एसएलआर – 01.

2) गाड़ी सं.01160 / 01159 चिपलूण - पनवेल - चिपलूण मेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी:

गाड़ी सं.01160 चिपलूण - पनवेल मेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी दिनांक 03/10/2025 से 26/10/2025 तक प्रत्येक शुक्रवारशनिवार और रविवार को 11:05 बजे चिपलूण से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16:10 बजे पनवेल पहुँचेगी।

गाड़ी सं.01159 पनवेल - चिपलूण मेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी दिनांक 03/10/2025 से 26/10/2025 तक प्रत्येक शुक्रवारशनिवार और रविवार को 16:40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:55 बजे चिपलूण पहुँचेगी।

यह गाड़ी आंजणीखेड़कलमबणी बुद्रुक, दीवाणखवटीविन्हेरेकरंजाडीसापे वामणेवीर, गोरेगांव रोडमाणगांवइंदापुरकोलाडरोहानागोठाणेनेकासुपेण, जीतेआपटा और सोमाटाणे स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 08 मेमू डिब्बे।

गाड़ी सं.01004 की बुकिंग दिनांक 01/10/2025 को सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस)इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारंभ होगी।

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

सुनिल बी. नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी