माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा महाड के पास गिरे हुए पुल स्थल पर राहत प्रदान करने के लिए कोंकण रेलवे को निर्देश
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा कोंकण रेलवे को महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रायगड जिले में महाड के पास कल देर रात भारी वर्षा के कारण गिरे हुए पुल स्थल पर राहत कार्य में राज्य सरकार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आदेश दिए गए हैं ।
महाड में राज्य सरकार के राहत कार्य को सहायता करने के लिए कोंकण रेलवे ने अपना राहत दल तत्काल भेजा है इसमें मनुष्य बल और सामग्री सहित स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एस.पी.ए.आर.एम.वी.) और दुर्घटना राहत गाड़ी (ए.आर.टी.), डॉक्टर और चिकित्सा दल, यांत्रिक तथा इंजीनियरिंग बचाव दल शामिल हैं। कोंकण रेलवे के अधिकारी राज्य सरकार द्वारा महाड में सेट अप किए गए कंट्रोल रूम के साथ लगातार संपर्क में हैं।
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी के निर्देशानुसार यह कार्य शुरू किया गया है।